Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ में एमजेएसए व नरेगा के कार्यो का किया निरीक्षण

 जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने बुधवार को नवलगढ़ की ग्राम पंचायत घोड़ीवारा खुर्द, कसेरू, डूमरा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन व नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्याे का विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में पाई कमियों को दुरस्त करवाने एवं अतिरिक्त संसाधन जुटाकर कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। इस दौरान ग्राम पंचायत ढाणियां नवलगढ़ में आयोजित न्याय आपके द्वार का अवलोकन करने के बाद ग्राम पंचायत कैरू में महानरेगा योजनान्तर्गत चल रहे जांटवाला जोहड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।