Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

नवलगढ़ में नव संवत्सर के पावनपर्व पर महाआरती एवं श्री गणेश वन्दना का आयोजन

नव संवत्सर 2075 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन पर्व पर नवलगढ़ देवस्थान कोष की ओर से मुख्य बाजार श्री गणेश मंदिर स्थल पर सांय महाआरती एवं श्री गणेश वन्दना के साथ स्वागत किया गया। इसी के साथ कोष की ओर से मन्दिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती कार्यक्रम में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, कोष सचिव सुभाष जैन, प्रभुदयाल सौमानी, कैलाश सिंगडोदिया, चण्डी प्रसाद मुरारका, कजोड़मल मोरारका, योगेन्द्र मिश्रा, गोविन्द मिश्रा, अजय शर्मा एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया। इसी प्रकार अमृतवाणी संघ की ओर से राणीशक्ति मंदिर में सामुहिक संगीतमय अमृत वाणी पाठ करके नवसंवत्सर का स्वागत किया गया व विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगलकामना की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। अंत में श्रद्धालुओं ने भजन सुनाकर भगवान को रिझाया।