भेष बदलकर रेकी, करौली जिले से दबोचा गया घोषित अपराधी
झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 15 साल से फरार 20 हजार रुपये के इनामी घोषित अपराधी (P.O.) मौलाना हासिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन में की गई।
भेष बदलकर की गई रेकी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस और वृत्ताधिकारी महावीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में,
थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए भेष बदलकर रेकी की।
पुलिस टीम ने
- मानवीय आसूचना
- तकनीकी सहायता
का भी प्रभावी उपयोग किया।
करौली से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी मौलाना हासिम पुत्र घसीटा, निवासी सहानका थाना सीकरी, जिला भरतपुर को
पहाड़ी बालघाट, टोडाभीम (जिला करौली) से दस्तयाब कर 04 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया।
क्या था पूरा मामला?
परिवादी ने वर्ष 2010 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मौलाना हासिम ने
कैंसर इलाज के नाम पर 5 लाख रुपये लेने के बाद
- मकान के कागजात देने का झांसा दिया
- बाद में संपर्क तोड़ लिया
इस मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ।
न्यायालय से घोषित हुआ था फरार
अनुसंधान के बाद 23 दिसंबर 2010 को चालान पेश किया गया, लेकिन आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ।
इसके बाद न्यायालय ने उसे मफरुर (उद्घोषित अपराधी) घोषित कर दिया था।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
“आरोपी लगातार अपना ठिकाना और पहचान बदल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार टीम की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।