Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ में नकली नोट छापने का हुआ भांडाफोड़

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, फर्जी नोट छाप के चलाने के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने आज देर शाम तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवको में धोला खेड़ा निवासी धर्मेंद्र और दिनेश तथा इंद्रपुरा का सुरेश शामिल है। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर उनकी तलाशी लेने पर उनकी जेब में 50-50 के 35 नोट मिले जो एक ही नंबर के थे। तब पुलिस को नकली नोट होने का पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नोट छापने के काम में लिया गया प्रिंटर परसरामपुरा से बरामद किया। गौरतलब है कि फोटो स्टूडियो की दुकान धर्मेंद्र चलाता था उसने यूट्यूब पर देख कर 50 रु का नोट छापने का पहला प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों को 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है।