झुंझुनूं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “गो ग्रीन ब्रीद क्लीन” थीम को आत्मसात किया।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि यह आयोजन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर जयपुर और 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चूरू के आदेश पर हुआ। इसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सभी कैडेट्स ने शपथ लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल, प्रेजिडेंट, ने कहा:
“विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जलवायु संकट को समझना है।”
डॉ. अजीत कुमार, रजिस्ट्रार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि:
“प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग और पानी की कमी जैसी समस्याओं के समाधान में युवाओं की अहम भूमिका है।”
इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने सभी कैडेट्स को बधाई दी। कार्यक्रम में कैप्टन जय सिंह, अंडर ऑफिसर दीपांशी यादव, अंडर ऑफिसर सरजीत सिंह, डा. रविंद्र प्रसाद, डॉ. पिंकी चांगिल सहित कुल 27 कैडेट्स मौजूद रहे।