Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एनसीसी दिवस उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया

सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय में

झुंझुनूं, स्थानीय सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय में एनसीसी दिवस उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया गया। महाविद्यालय के कम्पनी कमांडर डॉ.शीशराम जाट ने बताया कि महाविद्यालय के कैडट्स ने एनसीसी गीत गया। उन्होंने कहा कि सभी कैडट्स का कर्तव्य है कि अपने स्वयं के कार्यो से पहले देशहित का कार्य किया जाये। एनसीसी कैडट्स ने राणी सती मंदिर, रेल्वे स्टेशन व राजकीय बीडीके अस्पताल के नजदीक स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं व्याख्याता उपस्थित थे।