Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल से बढ़ेगी आपदा तैयारी

NCC cadets perform emergency mock drill at JJTU Churu campus

झुंझुनूं, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय, चूडेला में 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी, चूरू के तत्वावधान में संयुक्त सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य था — सीमा तनाव और आपात स्थितियों के लिए युवाओं को तैयार करना।

इस राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल में तीन संस्थानों के 121 कैडेट्स ने हिस्सा लिया — जिनमें 48 गर्ल्स और 73 बॉयज शामिल थे।
शामिल संस्थान:

  • श्री जेजेटी विश्वविद्यालय, चूडेला
  • श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं
  • सेठ मोतीलाल महाविद्यालय, झुंझुनूं

क्या हुआ मॉक ड्रिल में ?

कैडेट्स ने युद्धकालीन परिदृश्य, कैजुअल्टी ट्रायज, रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक चिकित्सा, और CPR जैसी जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास किया।

डॉ. संजीव कुमार ने CPR और प्राथमिक उपचार पर लाइव डेमो और व्याख्यान देकर कैडेट्स को ट्रेनिंग दी।

अधिकारियों ने क्या कहा ?

डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, प्रेसिडेंट, जेजेटी विश्वविद्यालय ने कहा:

यह मॉक ड्रिल न केवल युवाओं को तैयार करती है, बल्कि उनमें एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करती है।

लेफ्टिनेंट (डॉ.) अरुण कुमार ने कहा:

यह आयोजन एनसीसी मुख्यालय के निर्देश पर किया गया ताकि कैडेट्स राष्ट्रीय आपदा तैयारियों का हिस्सा बनें।

आयोजन में ये भी रहे मौजूद:

  • कैप्टन (डॉ.) शिशराम कस्वां – सेठ मोतीलाल महाविद्यालय
  • अजय झाझड़िया – रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय
  • डॉ. अजीत कुमार – रजिस्ट्रार
  • डॉ. अमन गुप्ता – वित्त अधिकारी
  • डॉ. राम दर्शन फोगट – डीन
  • ऑनरेरी कैप्टन जय सिंह
  • डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कैप्टन (डॉ) शिशराम कस्वां और अजय झाझड़िया ने कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इस संयुक्त पहल को युवाओं में नेतृत्व और सामूहिक कार्य की भावना को प्रोत्साहित करने वाला बताया। उपस्थित सभी ने कैडेट्स के उत्साह, प्रतिबद्धता और इस आयोजन के सामाजिक प्रभाव की सराहना की।