Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

नीम के पेड़ से निकल रहा पानी बना कौतुहल का विषय

नीम की छाल से निकलते पानी को देखते ग्रामीण
नीम की छाल से निकलते पानी को देखते ग्रामीण

सिंघाना [के के गाँधी ] ढ़ाणा पंचायत के चकवा की ढ़ाणी में एक नीम के पेड़ से निकल रहा पानी ग्रामीणों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है इस चमत्कारिक घटना को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। पिछले दो दिन से इस पेड़ के तने से पानी निकल रहा है ग्रामीण पानी को बर्तनों में डालकर घर ले जा रहे है ग्रामीणों का कहना है यह कोई चमत्कार है। सुचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व सरपंच प्रतिनिधि विकास सैनी का कहना है यह कोई चमत्कारिक घटना नही है कभी कभी अपने आप ही पेड़ की छाल से पानी रिसने लगता है अगर पानी ज्यादा दिन निकलेगा तो पेड़ सुख जाएगा। वन अधिकारियों का कहना है कि मन में इस तरह का अंधविश्वास ना पाले।