Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: शेखावाटी लाइव संपादक नीरज सैनी को मिला पत्रकारिता का राष्ट्रीय पुरस्कार

Neeraj Saini receives national journalism award at Surajgarh Rajasthan

सशक्त पत्रकारिता के लिए गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड : 2025 से सम्मानित

सूरजगढ़ में नीरज सैनी को मिला राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान

झुंझुनूं। राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा सूरजगढ़ के रानी बाग होटल में आयोजित गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड 2025 सम्मान समारोह में शेखावाटी लाइव के संपादक नीरज कुमार सैनी को पत्रकारिता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री बजरंग लाल गांधी स्मृति दिवस के अवसर पर दिया गया।

सम्मान समारोह में विशिष्ट उपस्थिति

इस समारोह की अध्यक्षता सवाई सिंह ने की और मुख्य अतिथि अर्चना शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड) रहीं। विशिष्ट अतिथियों में निर्मेश त्यागी वत्ससुनीता सोनूपवन कुमार सैनीसंपत बारूपाला और अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।

सशक्त और निष्पक्ष पत्रकारिता पर बल

आदर्श समाज समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा कि हर वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। 2025 का पत्रकारिता पुरस्कार क्रांतिकारी पत्रकार नीरज सैनी को मिला है, जो शेखावाटी क्षेत्र की जन समस्याओं को निडरता और निष्पक्षता से उजागर करते हैं।जहा शेखावाटी क्षेत्र में जनता के कुछ मुद्दे छुप जाते है पत्रकार सैनी उसको छाप कर लगातार पत्रकारिता के पेशे का अपना नैतिक दायित्व बखूबी निभाते है। इनके दृष्टिकोण में आम जनता ही मुख्य धुरी पर होती है, इसके लिए शासन – प्रशासन के सामने ये जनहित के मुद्दे बिना भय के निष्पक्ष रूप से रखते है। वर्तमान समय में जिस प्रकार से मिडिया को लेकर भी सवाल उठ रहे है ऐसे समय में पत्रकार सैनी शेखावाटी में क्रांतिवीर के रूप में बिना रुके, बिना झुके और बिना थके लगातार डटे हुए है।

डिजिटल मीडिया में विशिष्ट पहचान

नीरज सैनी शेखावाटी लाइव और शेखावाटी दर्पण समाचार पत्र के संपादक-मालिक हैं, शेखावाटी लाइव क्षेत्र का पहला डिजिटल मीडिया पोर्टल है। जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शेखावाटी क्षेत्र का पहला डिजिटल मीडिया पोर्टल और न्यूज वेब चैनल है। शेखावाटी लाइव को गूगल ने पत्रकारिता के लिए JRF से सम्मानित किया है और इसका अपना ट्रेडमार्क भी है। वे लंबे समय से पत्रकार हितों के लिए सक्रिय हैं और राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष भी हैं।

राष्ट्रीय जिम्मेदारी का संदेश

सम्मान प्राप्त करने के बाद नीरज सैनी ने कहा कि यह पुरस्कार जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। वे हमेशा पत्रकारिता के उच्च मानदंडों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सितंबर के अंत तक shekhawatidarpan.com हिंदी और अंग्रेजी में राष्ट्रीय स्तर पर न्यूज पोर्टल और वेब चैनल के रूप में शुरू किया जायेगा।