Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पत्रकारिता का राष्ट्रीय पुरस्कार: शेखावाटी लाइव संपादक नीरज सैनी को गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड

Neeraj Saini editor of Shekhawati Live to receive Gandhi Seva Ratna Award 2025

पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए झुंझुनूं के नीरज सैनी होंगे सम्मानित

शेखावाटी लाइव संपादक नीरज सैनी को मिलेगा 2025 गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड

झुंझुनूं, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया ने गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड 2025 की दूसरी सूची जारी कर दी है।
इस सूची में पत्रकारिता श्रेणी का राष्ट्रीय सम्मान नीरज कुमार सैनी को दिया जाएगा, जो शेखावाटी लाइव और शेखावाटी दर्पण के संपादक हैं।


1 सितंबर को सूरजगढ़ में होगा सम्मान समारोह

यह सम्मान 1 सितंबर 2025 को झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ शहर में श्री बजरंग लाल गांधी स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।


शेखावाटी का पहला डिजिटल मीडिया

नीरज सैनी शेखावाटी लाइव के संपादक हैं, जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शेखावाटी क्षेत्र का पहला डिजिटल मीडिया पोर्टल और न्यूज वेब चैनल है।
वे शेखावाटी दर्पण समाचार पत्र के संपादक और मालिक भी हैं।
शेखावाटी लाइव को गूगल ने पत्रकारिता के लिए JRF से सम्मानित किया है और इसका अपना ट्रेडमार्क भी है।


डिजिटल पत्रकारिता में नया आयाम

सैनी ने डिजिटल मीडिया में एक नई पहचान बनाई है और लंबे समय से पत्रकार हितों के लिए सक्रिय हैं।
वर्तमान में वे राजस्थान मीडिया एसोसिएशन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष हैं।
उन्होंने बताया कि सितंबर अंत तक shekhawatidarpan.com राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी में न्यूज पोर्टल और वेब चैनल के रूप में शुरू किया जाएगा।


संस्थान की ओर से जानकारी

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा—

“हम हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और ईमानदारी से काम करने वाली प्रतिभाओं को गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाता और चयन राष्ट्रीय स्तर पर होता है।”