Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीतू सिंह शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित

Dr. Neetu Singh receives Shiksha Ratna Award for academic excellence

झुंझुनूं श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुरमारसी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीतू सिंह को शिक्षा रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक सेवा, अनुसंधान और विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान का आयोजन और उद्देश्य
यह पुरस्कार इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ICERT) द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित दीवान वी.एस. संस्थानों के परिसर में आयोजित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया गया।
सम्मेलन का विषय था: “प्रबंधन, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और इंजीनियरिंग में समकालीन रुझान और परिवर्तन।”

पुरस्कार वितरण
डॉ. सिंह को सम्मानित करते हुए ICERT निदेशक डॉ. सिमरन मेहता और सचिव डॉ. संदीप कुमार ने उन्हें सम्मान-पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया। सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक शिक्षाविदों व शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय का गौरव
इस उपलब्धि पर जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला, कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, और कुलसचिव अजीत कुमार ने डॉ. नीतू सिंह को बधाई दी।