Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News:नेहा मोदी ने सीए फाइनल परीक्षा में हासिल की सफलता

Jhunjhunu student Neha Modi clears CA final exam with distinction

झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर की मोदी रोड निवासी नेहा मोदी ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाइनल परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कठिन परिश्रम, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।


झुंझुनूं से मुंबई तक का सफर

नेहा मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने उच्च अध्ययन के लिए मुंबई का रुख किया, जहां रहकर उन्होंने सीए की पढ़ाई के अंतिम चरण की तैयारी की।

नेहा ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार का सहयोग, सतत मार्गदर्शन और आत्मविश्वास का बड़ा योगदान रहा है।


“धैर्य और सही रणनीति से संभव है सफलता”

नेहा का कहना है कि “सीए जैसी कठिन परीक्षा में सफलता निरंतर अध्ययन, धैर्य और सही रणनीति से ही संभव है।”

उनके पिता अशोक कुमार मोदी आरटीआई एक्टिविस्ट हैं और कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि माता वीणा मोदी गृहिणी हैं, जिन्होंने हमेशा उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया।


परिवार और शहर में खुशी की लहर

नेहा मोदी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों और झुंझुनूं के गणमान्य नागरिकों ने खुशी व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।