Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नेकी की रसोई में कल रविवार से एक और नेक शुरुआत

राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में संचालित नेकी की रसोई में अब रोज सुबह का नाश्ता भी निशुल्क उपलब्ध होगा। देवकीनंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेकी की रसोई में रोजाना शाम के भोजन की निशुल्क व्यवस्था पिछले सात महीने से जारी है। बीडीके अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन, करीब 200 लोग यहां रोजाना भोजन करते हैं। मरीजों के अटेंडेंट/परिजनों को सुबह-सुबह नाश्ते के लिए इधर-उधर भटकते देख यह विचार आया कि क्यों ना नेकी की रसोई में ही उन्हें सुबह का नाश्ता भी मिल जाए। अपने सहयोगियों एवं भामाशाहों से चर्चा की तो उन्हें भी यह विचार अच्छा लगा जिसकी परिणीति यह हुई कि अब सुबह का नाश्ता भी यहां निशुल्क मिलेगा और इसकी शुरुआत रविवार सुबह से होगी। इतना ही नहीं, हर रोज नाश्ते के मैन्यू भी अलग होगा जिससे कि रोजाना एक जैसा ही नाश्ता कर बोरियत न हो। जिस तरह से शाम का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा उसी तरह सुबह के नाश्ते जैसे इस नेकी के काम में भी समर्थजनों से सहयोग भी अपेक्षित है।