Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सगे भतीजे ने ही किया चाचा के घर पर हाथ साफ

Jhunjhunu police arrest nephew for daylight jewellery theft, gold recovered

सदर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े हुई नकबजनी का किया खुलासा, भतीजा गिरफ्तार

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की सदर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े घर में घुसकर आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी परिवादी का सगा भतीजा ही निकला।

घटना का विवरण:
17 अक्टूबर 2025 को इन्द्राज पुत्र गोमाराम जाट, निवासी बुगालिया की ढाणी तन अजाड़ी खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और संदूक के ताले तोड़कर दो टेवटा, एक बोरला और अन्य आभूषण चोरी कर ले गए।

जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) और थानाधिकारी मांगीलाल पुनि के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

तकनीकी जांच और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद शक पीड़ित के भतीजे वीरेन्द्र उर्फ बंटी पुत्र रामकुमार (38 वर्ष) निवासी बुगालिया की ढाणी तन अजाड़ी खुर्द पर गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले टाल-मटोल किया, लेकिन बाद में चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया।

बरामदगी:
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए दो टेवटे और एक जोड़ी पायजेब बरामद किए। पुलिस अब उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।