सूरजगढ़ (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत काजड़ा के वार्ड नंबर 2 में लंबे समय से जारी पेयजल संकट के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुवार को सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में राधाकृष्ण मंदिर के पास नए बोरिंग कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।
तिलक लगाकर हुआ कार्य का आरंभ
इस अवसर पर कृषा नागवान द्वारा बोरिंग मशीन और ऑपरेटर को तिलक कर मोली बांधकर शुभारंभ किया गया। इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों को वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या से राहत की उम्मीद जगी है।
चार महीने से था जल संकट
सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि गत चार–पांच माह से ग्रामीणों को पानी के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान पंचायत द्वारा टैंकरों से और वार्ड नंबर 1 के ट्यूबवेल से अस्थायी रूप से जलापूर्ति की जा रही थी।
ग्रामीणों ने जताया आभार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सरपंच तंवर का आभार जताया। इस मौके पर कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, भीम सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, राजेश शर्मा, हरीश खेड़लिया, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।