Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नूनियां गोठड़ा के रहने वाले नवीन नूनियां की नई पारी

कॉलेज व्याख्याता में 18वीं रैंक पर हुआ चयन

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के नूनियां गोठड़ा के रहने वाले और लाम्बा गोठड़ा में बतौर स्कूल व्याख्याता पद स्थापित नवीन नूनियां का आरपीएससी द्वारा आयोजित कॉलेज व्याख्याता परीक्षा ( महाविद्यालय में सहायक आचार्य) पद पर प्रदेश भर में 18 वी रैंक के साथ चयन हुआ है। नवीन इससे पहले सीडीएस और असिस्टेंट कमांडेंट में भी साक्षात्कार तक पहुंच चुके हैं। वह शेखावाटी विश्वविद्यालय से पीएचडी भी कर रहे हैं। उनकी पत्नी पूनम कटेवा झुंझुनूं में मुख्य आयोजना अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। नवीन ने अपनी सफलता का श्रेय किसान माता-पिता, गुरुजनों, पत्नी, परिवारजन व मित्रों को दिया है।