Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: न्यू राजस्थान कॉलेज की छात्राएं अव्वल

Girl toppers of New Rajasthan College Jhunjhunu honored for exam success

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा घोषित स्नातक तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

विज्ञान वर्ग में

  • प्रथम स्थान: आयना श्योराण88.00%
  • द्वितीय स्थान: प्रिया87.77%
  • तृतीय स्थान: मानसी जांगिड़86.00%

कला वर्ग में

  • प्रथम स्थान: मन्तशा79.33%
  • द्वितीय स्थान: अम्बिका कुमारी
  • तृतीय स्थान: पूजा जाखड़

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि,

“ये बेटियां आने वाले समय में अपना, अपने परिवार और देश का नाम और ऊँचा करेंगी।”

संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया ने कहा कि छात्राओं की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि छात्राएं भविष्य में भी सफलता की राह पर आगे बढ़ती रहेंगी।

प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने भी छात्राओं और शिक्षकों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा,

“यह सफलता पूरे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।”

समारोह में उपस्थित अभिभावक

  • राजेन्द्र प्रसाद श्योराण
  • मनोहर लाल जांगिड़
  • पपीता देवी
  • मोहम्मद अदरीश
  • महेन्द्र जाखड़
    सहित समस्त स्टाफ सदस्य और छात्राएं मौजूद रहीं।