शेखावाटी विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं कॉलेज की चमक
न्यू राजस्थान कॉलेज की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
झुंझुनूं के गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 में उपविजेता स्थान हासिल किया।
यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के तत्वावधान में श्री राधेश्याम आर.आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ़ में आयोजित की गई थी।
उपविजेता टीम का सम्मान समारोह
उपलब्धि के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया,
जहाँ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया और शुभकामनाएँ दीं।
ढूकिया ने कहा कि “खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाता है।”
कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की मौजूदगी
इस अवसर पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू,
शारीरिक शिक्षा अध्यापक नीलम और प्रहलाद सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।