Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान गर्ल बुडानिया ने किया टॉप

केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में

झुन्झुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, अणगासर रोड़, झुन्झुनूं की छात्रा अंशु बुडानियां पुत्री श्री सुरेश कुमार बुडानियां ने केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 2019 में मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बोर्ड अपनी वरिष्ठ विद्यालय प्रमाण-पत्र परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शीर्ष 0.1: को मैरिट प्रमाण-पत्र प्रदान करता है। विद्यालय स्तर पर छात्रा का सम्मान करते हुए जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ निरन्तर अभ्यास व परिश्रम ही सफलता का सोपान है।‘‘ इसी क्रम में संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने भी छात्रा का सम्मान कर उसकी उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वंदना जांगिड़, राकेश झाझडिय़ा, रणसिंह माठ आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।