Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय की वॉलीबॉल टीम रही उपविजेता

झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय की वॉलीबॉल टीम श्री राधेश्याम आर. मोरारका महाविद्यालय, नवलगढ़ में आयोजित अन्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 30 से 31 अक्टूबर तक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित करवाई गई थी, जिसमें उपविजेता रही। प्रतिभागी छात्राएं निकिता प्रजापत पुत्री पप्पू प्रजापत, सुनिधी मीना पुत्री सवाईसिंह मीना, मोनिका पुत्री बलबीर सिंह, सपना कुमारी पुत्री सज्जन कुमार, ऊषा कुमारी पुत्री शीशराम, प्रियंका धायल पुत्री मूलचन्द धायल तथा विनिता पुत्री महावीर सिंह का महाविद्यालय प्रांगण में स्वागत व सम्मान किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्ति को बेहतर बनने के लिए निरन्तर प्रयास और मेहनत करनी चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि खेल हो या शिक्षा हार-जीत मायने नहीं रखती, जरूरी है भाग लेना, जिससे आप अवश्य ही कुछ नया सीखोगे। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने प्रतिभागी छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश, कोच नीलम, राजबाला व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।