Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी इस्लामपुर ने पांचवी बोर्ड परिक्षा मे रखा रिकोर्ड बरकरार

कस्बे मे संचालित न्यू राजस्थान प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल ने हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट परिणाम देने के अपने रिकोर्ड को कायम रखा है। हाल ही मे घोषित पांचवी बोर्ड परिक्षा मे स्कूल के अधिकंाश छात्र छात्राओं ने ए ग्रेडिग लेकर अपनी उपलब्धि को बरकरार रखा है। वही संस्थान की काली पहाडी स्थित शाखा विवेकानन्द पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी के सभी छात्र छात्राओं ए ग्रेडिग प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन कर दिया है। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह काली पहाडी ने इस उपलब्धि के लिए समस्त स्टाफ व अभिभावकों का आभार प्रकट कर बधाई दी है।