Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन में

आईन्सटीन ग्रुप ने मारी बाजी

झुन्झुनूं , स्थानीय स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, अणगासर रोड़, झुन्झुनूं में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान और पर्यावरण से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता प्रभारी अनिता झाझड़िया ने बताया कि आईन्सटीन ग्रुप ने प्रथम कलाम ग्रुप ने द्वितीय तथा रमन ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता विजेता ग्रुप को सम्मानित करते हुए जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने प्रश्नोत्तरी को ज्ञान प्राप्ति का उत्तम माध्यम बताया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. शिखा सहाय ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके हाजिर जवाबी होने की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।