Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान स्कूल झुंझुनूं का 100% परीक्षा परिणाम, टॉपर्स का सम्मान

New Rajasthan School students honoured for 10th board exam results

झुंझुनूं स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल का कक्षा 10वीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

विद्यालय की संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने सभी टॉपर्स का तिलकार्चन, माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।

टॉपर्स की सूची:

  • उत्कर्ष सिंह सिहाग (93.40%) – पिता: अजय कुमार सिहाग
  • नेहा जांगिड़ (92.80%) – पिता: महेन्द्र कुमार जांगिड़
  • अभिषेक (92.00%) – पिता: बाबूलाल
  • कार्तिक जांगिड़ (91.80%) – पिता: आदर्श जांगिड़
  • रिया कुमावत (91.80%) – पिता: विनोद कुमार
  • निलाक्षी कुमावत (90.20%) – पिता: बाबूलाल कुमावत

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“इन बच्चों ने अपने परिवार, स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। ऐसे ही निरंतर मेहनत करते रहें।”

प्रमुख उपस्थिति:

  • संस्था सचिव: इंजीनियर पीयूष ढूकिया
  • प्राचार्या: निधि सिहाग
  • अभिभावक: सुमन, जुगल जांगिड़, विमला देवी, सुलोचना, बाबूलाल, मीनू
  • एकेडमिक डायरेक्टर: डॉ. शिखा सहाय
  • प्रधानाचार्य: शुभकरण खीचड़
  • सहायक अभियंता: ज्योति ढूकिया
  • समस्त स्कूल स्टाफ

विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।