Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में नए तहसीलदार रामकुमार पूनियां का सम्मान

Jhunjhunu Chidawa tehsildar Ramkumar Poonia honored by Jat Mahasangh

चिड़ावा तहसील कार्यालय में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से नवपदस्थापित तहसीलदार रामकुमार पूनियां का भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हें साल, साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

नायब तहसीलदार का भी स्वागत

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को भी 15 अगस्त पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हें भी साल-साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

पदाधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया, प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया, जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन, जिला सचिव सत्यनारायण बैद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनता की सेवा का भरोसा

चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा, सुलताना ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़, महासचिव जयसिंह बराला, उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा, महासचिव विकास कटेवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की मदद की अपेक्षा जताई।

इस पर तहसीलदार रामकुमार पूनियां और नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जनता की सेवा के लिए तहसील कार्यालय का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा