Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नेवरी के स्कूल के प्रंगाण में तीन सौ पौधे लगाने का किया शुभारंभ, स्कूल में भामाशाहों ने दिया एक लाख का सहयोग

बाघोली, नेवरी की राप्रावि महता वाली ढ़ाणी में आज शनिवार को मनसा माता माइंस बगड़ द्वारा पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में स्कूल को गोद लेकर मनसा माता माइंस के द्वारा विद्यालय में तारबंदी करवा कर प्रंगाण में तीन सौ पेंड़ लगाने के लिए शुभारंभ किया। माइंस के अर्जुन चौधरी व मालीराम ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र -छात्राओं को किसी प्रकार की अध्ययन में आने वाली बाधाओं को दूर करेगें। प्रधानाध्यापक बंशीधर सैनी ने बताया कि मनसा माता माइंस ने नेवरी की इस विद्यालय में लगभग एक लाख का सहयोग किया है और आने वाले समय भी सहयोग बराबर जारी रहेगा। मुकेश सैनी व कुलदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय को गोद लेकर बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जायेगा। इस अवसर पर माइंस के भामाशाहो ने 55 बच्चों को स्कूली बैग व कॉपी , रबर , पैन आदि पाठ्य सामग्री वितरण की गई। स्कूली स्टाफ ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान फुलचन्द सैनी, बाबुलाल सैनी, श्रवण कुमार सजना देवी, संतोष देवी, सरबती, सुरेशकुमार सहीत कई लोग मौजुद थे।