Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु ईकाई नवाचार में प्रथम

जयपुर मे आयोजित समारोह में इसके लिए किया सम्मानित

झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु ईकाई को प्रदेश में नवाचार हेतु प्रथम चुना गया है। पीएमओ डॉ बाजिया ने जयपुर मे आयोजित समारोह में उक्त सम्मान को प्राप्त किया तथा जयपुर में बच्चों के सर्वागिण विकास हेतु बच्चों के बचाव एवं विकास हेतु कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में विभिन्न उम्र के बच्चों में उम्र के अनुसार विकास की चर्चा की गई। गौरतलब है कि इस हेतु युनिसैफ के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी नवजात शिशु ईकाई का विभिन्न स्तर पर निरिक्षण किया गया।