Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ में हुआ नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ में आज 21 अप्रैल सोमवार को सत्र 2025- 26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिये नव प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय प्राचार्या किरण देवी विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी जूनियर विंग समन्वयक मोहम्मद कामिल तथा सीनियर विंग समन्वयक बद्रीविशाल जांगिड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे  दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पितकर  पूजा अर्चना की। विद्यालय प्राचार्या श्रीमति किरण देवी ने नव प्रवेशित  विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा मिठाई खिला कर उनका स्वागत सत्कार किया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी एवं सभी अभिभावक जिन्होंने संस्था के प्रति जो विश्वास जताया उसके लिए उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सभी विद्यार्थियों को संस्कारों के साथ तकनीकी युग अनुसार शिक्षा प्रदान करने हेतु ज्योति विद्यापीठ प्रबंधन कृत संकल्पित है। आज दिनांक 21 अप्रैल तक विद्यालय में कुल 63 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। संस्था में प्रवेशोत्सव हर वर्ष अप्रैल व जुलाई माह में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इसी के साथ सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामनाएं दी एवं सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य आनन्द भट्ट ने स्वागत गीत से बच्चों का स्वागत किया। मंच संचालन मो. कामिल ने किया । समस्त विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।