Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवनियुक्त पीएमओ डॉ कमलेश झझड़िया का माल्यार्पण द्वारा किया स्वागत

बीडीके जिला अस्पताल में

झुंझुनू, हाल ही में बीडीके जिला अस्पताल में पीएमओ के रूप में डॉ कमलेश झझड़िया को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पीएमओ डॉ कमलेश झझड़िया का आज माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पीएमओ डॉ शुभकरन सिंह कालेर, डॉक्टर अनिल महलवात , डॉक्टर शीशराम गोठवाल, अरिस्दा अध्यक्ष डॉक्टर जब्बार , महासचिव डॉक्टर राजेन्द्र ढाका, अरिस्दा प्रवक्ता डॉक्टर कैलाश राहड़, डॉक्टर सहिराम, डॉक्टर पुष्पा रावत, डॉक्टर सुरेश मील , डॉ नेमीचंद कुमावत, डॉक्टर संदीप पचार, डॉक्टर संदीप बेनीवाल , डॉक्टर राजेन्द्र गजराज , डॉक्टर शक्ति सिंह , डॉक्टर गौरव , डॉक्टर रामस्वरूप पायल, डॉक्टर राजेन्द्र पायल , डॉक्टर दुष्यंत बसेरा, डॉक्टर प्रतिभा , डॉक्टर रजनेश माथुर, डॉक्टर कपिल तेतरवाल, , डॉक्टर बंसिधर, डॉक्टर जावेद डॉक्टर संदीप नेमिवाल , नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा , सज्जन पूनिया ,किशन टेलर,संजीव झझड़ीया एवं समस्त चिकित्सक एवं मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ़ उपस्थित रहा।