Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पर्यावरण दिवस पर नवनिर्वाचित सांसद ओला ने किया पौधारोपण

ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आव्हान किया

झुंझुनू, विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को झुंझुनूं से नवनिर्वाचित सांसद बृजेन्द्र ओला ने पौधे लगाए। उन्हांने अपने पैतृक गांव अरड़ावता में स्थित भोमिया बालाजी मंदिर में दो कल्पवृक्ष लगाए। पौधारोपण के साथ श्रमदान भी किया। उन्हांने आमजन से आह्वान किया है कि सभी पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। वर्तमान में तापमान लगातार बड़ रहा गर्मी बढ़ रही पेड़ की अत्यंत आवश्यकता है। पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि पेड़-पौधों में गर्मी के दिनों मे पानी देते रहे ताकि पेड़ मरे नहीं। इस दौरान राम सिंह नेकीराम सत्यवीर करण सिंह पंडित भूपेश विजय सिंह व ग्रामीण भी साथ रहे।