Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नेवरी में धमाके के साथ फूटा मोबाइल कपड़ों में लगी आग

नेवरी में चार्जिंग में लगाने के बाद फटा मोबाइल
नेवरी में चार्जिंग में लगाने के बाद फटा मोबाइल

बाघोली, नेवरी की रामरखवाली ढ़ाणी में सोमवार को बुधराम सैनी का मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया और मोबाइल से धुआँ निकलने लगा। जिससे चारपाई पर रखी चादर जल गई और मकान में धुआ ही धुआ फ़ैल गया। बुधराम ने 8 महिने पहले एमआई कम्पनी के एनरोईड फोन 8000 रू में खरीदा था। मोबाइल चारपाई पर पड़ा हुआ था। मोबाइल चार्ज में आधे घँटे रहने के बाद धमाके की आवाज आई देखा तो मकान में कपड़े जल रहे थे। मकान धुवें का भरा हुआ था। आग को पानी डालकर बुझाया।