Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू ईडन कॉलेज में प्रतिभाओं का किया सम्मान

बीएससी के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का

सिंघाना [ के के गाँधी ] कस्बे स्थित न्यू ईडन महिला महाविद्यालय में बीएससी के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ आनंद कुमार राय ने बताया कि बीएससी में नीतू मीणा 87.11 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसी क्रम में वंदना 84 .44 , आशा कुमारी 83 .11 , आईका कुमावत 77.33 , कंचन 76.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। छात्राओं का तिलकार्चन व माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कॉलेज निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने रिजल्ट की अद्वितीय परंपरा को कायम रखने के लिए छात्राओं को शुभकामनाए दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता देवी, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. अनीता सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। साथ ही कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का भी तिलक व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।