Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के छात्र का जे.ई.ई. एडवान्स 2019 में चयन

स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

अणगासर रोड़ पर गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष बुडानिया पुत्र सुरेश कुमार बुडानिया का जे.ई.ई. एडवान्स में चयन होने पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया व जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने अन्य छात्र-छात्राओं को छात्र से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़, व वन्दना जांगिड़ ने छात्र को बधाई दी। छात्र आयुश बुडानिया ने बताया कि भविष्य में आई.ए.एस. बनकर समाज व देश सेवा करना चाहता है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा विद्याधर बुडानिया पूर्व जिला परिषद सदस्य, माता सुमन बुडानिया, पिता सुरेश बुडानिया एक्स सर्विसमैन सीआरपीएफ एवं गुरूजनों को दिया है।