Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नहीं हो रही जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना

कई निजी शिक्षण संस्थान कर रहे हैं मनमानी

झुंझुनू, जिले में चल रही शीतलहर व तेज ठंड के चलते जिला कलेक्टर रवि जैन ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 9 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की थी। यह आदेश निजी एवं सरकारी दोनों शिक्षण संस्थानों के लिए था लेकिन जिले के कई क्षेत्रों से जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना के समाचार लगातार मिल रहे हैं। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है कि यह निजी शिक्षण संस्थान जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हो। वही हाड़ कंपाती सर्दी में भी नन्हे मुन्नो को स्कूल के लिए जाना पड़ रहा है। वंही कुछ निजी शिक्षण संस्थान अपनी ज़िद्द पर अड़े हुए है।