झुंझुनूं, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के स्पेशल मॉनिटर बालकिशन गोयल आगामी 1 जुलाई को झुंझुनूं दौरे पर आ रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बालकिशन गोयल सुबह 11 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे। उनके इस दौरे के दौरान 1 और 2 जुलाई को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाएगा।
1 जुलाई की रात वे झुंझुनूं में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन निरीक्षण के कार्यक्रम को जारी रखेंगे।
निरीक्षण के संभावित फोकस एरिया:
- मानवाधिकार से संबंधित मामलों की स्थिति
- जिला स्तर पर नागरिक सेवाओं की उपलब्धता
- संस्थानों की पारदर्शिता व जवाबदेही