Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नींबू-चम्मच दौड प्रतियोगिता आयोजित

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में खेल सप्ताह के पांचवे दिन नींबू चम्मच दौड़ व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नींबू-चम्मच दौड़ में बी.एससी. प्रथम वर्ष की पूजा स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बी.ए. तृतीय वर्ष की पूजा महला ने द्वितीय स्थान पाया। खो-खो प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप विजेता बना। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि परम्परागत खेल कम खर्चीले व शारीरिक दक्षता प्रदान करने वाले होते है, हमें इनको खेलते रहना चाहिए। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएं हमारे व्यक्तित्व विकास में सहायक है। प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षक सरिता सिंह की देख-रेख में हुआ। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।