घुमनसर कलां में रात्रि चौपाल, 24 से अधिक शिकायतों का निस्तारण
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग गुरुवार को पंचायत समिति पिलानी की ग्राम पंचायत घुमनसर कलां पहुंचे, जहां रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं।
चौपाल में दो दर्जन से अधिक शिकायतों की सुनवाई की गई। डॉ. गर्ग ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
दिव्यांग महिला को 5100 रु. की आर्थिक सहायता
चौपाल के दौरान मानसिक रूप से दिव्यांग नीलम देवी को नवरात्रा पर्व पर 5100 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही उन्हें:
- कपड़े
- मोबाइल फोन
- बर्तन
- फर्नीचर
- राशन सामग्री
भी प्रशासन एवं जनसहयोग से उपलब्ध करवाई गई।
परिवार को मिल रही लगातार सहायता
नीलम देवी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, और उनके पति सुरेंद्र दृष्टिबाधित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब होने और चार बच्चों की जिम्मेदारी को देखते हुए, प्रशासन ने कई स्तरों पर सहायता प्रदान की है:
- बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाए गए
- परिवार को आवास निर्माण में सहायता मिली
- बिजली और पानी कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए
- दोनों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया
- सुरेंद्र को इलाज के लिए जयपुर भेजने की व्यवस्था की जा रही है
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: कलेक्टर
डॉ. अरुण गर्ग ने अधिकारियों से कहा:
“जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे और कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।”
चौपाल में कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर कई जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
- सीईओ कैलाश चंद्र यादव
- एसडीएम सूरजगढ़ दीपक चंदन
- एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम.के. टिबड़ा
- डीईओ (माध्यमिक) राजेश मील
- महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला
- कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा
- उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वा
- झुंझुनूं सहकारी बैंक के एमडी संदीप शर्मा
- सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर
- पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य
प्रशासन की संवेदनशील पहल
इस रात्रि चौपाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन न केवल योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहा है, बल्कि संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों तक मदद भी पहुँचा रहा है।