Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: केड में रात्रि चौपाल: कलेक्टर ने 67 शिकायतों पर दिए समाधान निर्देश

Jhunjhunu Collector listens to villagers’ complaints at Ked night chaupal

ग्रामीणों की समस्याएँ सीधे सुनीं कलेक्टर ने

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने उदयपुरवाटी पंचायत समिति की केड ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि सभी प्रकरणों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करें

67 शिकायतें दर्ज, विभागों को दिए निर्देश

चौपाल में शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, अतिक्रमण, सामाजिक न्याय, पंचायती राज, रसद और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 67 शिकायतें प्राप्त हुईं। कलेक्टर ने सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

बिजली और सीसीटीवी की समस्याएँ प्रमुख

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बार-बार बिजली ट्रिपिंग, कम वोल्टेज, बिजली पोल शिफ्टिंग और लंबित कृषि कनेक्शन जैसी समस्याएँ बनी हुई हैं। इस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे बंद होने, स्ट्रीट लाइट खराब होने और रास्तों पर अतिक्रमण जैसी शिकायतें भी दर्ज हुईं।

शिक्षा विभाग को मिले निर्देश

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केड में कृषि व्याख्याता का पद लंबे समय से रिक्त होने की शिकायत पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा।

विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी

इस अवसर पर जलदाय, चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय, महिला अधिकारिता सहित कई विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

चौपाल में उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, झुंझुनूं एसडीएम कौशल्या बिश्नोई, उदयपुरवाटी एसडीएम सुमन सोनम, जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी, शिक्षा और ऊर्जा विभाग के अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।