Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: लोयल में 20 अगस्त को होगी रात्रि चौपाल, कलेक्टर करेंगे संवाद

Jhunjhunu Collector Arun Garg to hold night chaupal in Loyal village

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग 20 अगस्त (बुधवार) को खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोयल में रात्रि चौपाल आयोजित करेंगे।

ग्रामीणों से सीधा संवाद

रात्रि चौपाल में कलेक्टर डॉ गर्ग गांववासियों से आमने-सामने संवाद करेंगे। इस दौरान ग्रामीण अपनी शिकायतें, मांगें और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रख सकेंगे।

पहले नवलगढ़ में थी प्रस्तावित चौपाल

गौरतलब है कि 19 अगस्त को नवलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राणासर में रात्रि चौपाल प्रस्तावित थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।