Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निहालोठ में 117 पेटी अवैध देसी शराब की जप्त

लोकसभा चुनाव में बांटने के लिए रखी गई

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] लोकसभा चुनाव को मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने डीएसपी राम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में पचेरी थाना थानाधिकारी भरत लाल मीणा व स्पेशल पुलिस टीम इंचार्ज वीरेंद्र कुमार यादव की अगुवाई में निहालोठ में लोकसभा चुनाव में बांटने के लिए रखी गई 117 पेटी जप्त की। स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने बताया सोमवार को सूचना मिली थी कि निहालोठ में धर्म वीर पुत्र रोहतास यादव के मकान पर अवैध शराब रखी हुई है पुलिस टीम ने छापा मारकर शराब को जप्त किया आरोपी मौके से फरार हो गया।