Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मिले लैपटॉप और साइकिल

निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों की बुहाना ब्लॉक की बैठक

सिंघाना, न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों की बुहाना ब्लॉक की बैठक हुई ! बैठक की अध्यक्षता बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष नगेंद्र कुमार ने की। बैठक में रहीस यादव ने सरकार के भेदभाव पूर्ण नियमों को गलत बताया तथा RTE में गरीब विद्यार्थियों को कहीं भी प्रवेश मिलना चाहिए। डॉ. अनिल गोदारा ने कहा कि निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी लेपटॉप और साइकिल राज्य सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। बैठक में राम सिंह छाबड़ी , सुरेश कुमार जांगिड़ , जयंत बलवदा , जयराम, रामनिवास दारोता ने कहा राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। टीसी और फीस संबंधी नियमों को पारदर्शी और व्यवहारिक बनाए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर और भी बहुत सारी समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। आगामी बैठक में प्रस्ताव लेकर जिला और राज्य स्तर की समस्याओं को समाधान के लिए सरकार को लिखा जाएगा।