Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में ‘निरंतर मिलाप रैली’ 8 नवम्बर को, पेंशन समस्याओं का समाधान

Ex-servicemen attending Nirantar Milap Rally in Jhunjhunu for pension resolution

झुंझुनूं, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारजनों की पेंशन और सेवा संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए “निरंतर मिलाप रैली” का आयोजन 8 नवम्बर को किया जाएगा। यह रैली जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, झुंझुनूं में आयोजित होगी।

रिकॉर्ड्स मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट द्वारा आयोजित इस रैली में रिकॉर्ड ऑफिस की विशेषज्ञ टीम मौजूद रहेगी, जो मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की लंबित पेंशन, दस्तावेज़ त्रुटियों तथा सेवा संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करना है।

उन्होंने कहा कि सभी भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी एवं उनके परिजन इस रैली में भाग लेकर विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने जिले के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों सहित रैली में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।