Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निरीक्षण के दौरान खुला मिला शराब का ठेका

एफएसटी द्वितीय दल द्वारा

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र झुंझुनू के सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह यादव के निर्देशानुसार एफएसटी द्वितीय दल द्वारा बुधवार को प्रातः 8.55 बजे ठेका अंग्रेजी व देशी शराब ग्राम इण्डाली का निरीक्षण किया गया तो ठेके का शटर पूर्ण रूप से बंद नहीं था और शटर लगभग 9 इंच खुला पाया गया। निरीक्षण के दौरान ठेके के अंदर एक आदमी पाया गया, साथ ही अनेक अनियमितताएं पाई गईं। यादव ने बताया कि ठेका संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।