Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में निर्जला एकादशी पर गन्ने का रस वितरण

Nirjala Ekadashi sugarcane juice distribution in Jhunjhunu

झुंझुनूं,नगर युवा संघ झुंझुनूं ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मोरारका कॉलेज के पास, रोड नंबर 2 पर राहगीरों को निशुल्क गन्ने का रस पिलाकर जनसेवा का अनूठा आयोजन किया।

सेवा आयोजन का उद्देश्य:

  • तेज गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाना।
  • निर्जला एकादशी के धार्मिक और सामाजिक महत्व को जनमानस तक पहुंचाना।

आयोजन की विशेषताएं:

  • यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
  • कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

उपस्थित गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी:

  • पार्षद अशोक प्रजापति, सुशील प्रजापति, रोहन सैनी, डॉ अशोक कुमावत, मनोज जादम
  • हरि कुमावत, अशोक सैनी, किशन सिंह, उदय सिंह, पिन्टू कुमावत
  • पार्षद कैलाश कुमावत, पार्षद संजय पारीक, सुभाष जनेवा, नरेन्द्र सिंह शेखावत
  • कृष्ण सैनी, कुलदीप सैनी, दिनेश योगी, योगेन्द्र कुण्डलवाल, विकास जनेवा
  • सुनील योगी, सुरेश कुमावत, गौरव सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनसेवा और श्रद्धा:
कार्यक्रम में नगर युवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन जनसेवा और धार्मिक आस्था को मजबूत करने का एक माध्यम है।