Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित

पुराना बस स्टैंड पर

आज बुधवार को झुन्झुनू के पुराना बस स्टैंड पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवम परामर्श शिविर आयोजित किया गया। वायु प्रदूषण , धूम्रपान एवं आधुनिक जीवनशैली के खतरों से अनजान प्राइवेट बस ड्राइवर्स हेतु फिजिशियन एण्ड डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने अपनी एन सी डी टीम के साथ शिविर में 113 लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय, कैंसर एवं लकवा एवं श्वांस की बीमारी की निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर प्राइवेट बस यूनियन अध्यक्ष भोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।