Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बीडीके अस्पताल झुंझुनू में

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके अस्पताल में फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ एवं एनसीडी टीम द्वारा नोवार्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड की टीम के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 190 मरीजों की शुगर, बीपी, हृदय रोग, लकवा रोग, श्वास रोग से संबंधित जांच की गई। इसमें उच्च रक्तचाप के 46 रोगियों का भी उचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क शिविर में डायबिटीज मरीजों के आंखों के पर्दे की जांच, दमा एवं श्वास के मरीजों की फेफड़ों की जांच एवं एलर्जी के मरीजों की विशेष प्रकार के उपकरणों द्वारा जांच की गई।