Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नि:शुल्क चिकित्सा जांच एंव परामर्श शिविर में 105 लोग लाभान्वित

झुंझुनूं के वार्ड न. 7 में

बुधवार को वार्ड न. 7 में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फिजिशियन एण्ड डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ (बी.डी.के जिला अस्पताल ) ने अपनी एनसीडी टीम के साथ नि:शुल्क सेवाए दी। शिविर में मरीजो की डायबिटीज(शुगर), ब्लडप्रेशर, हृदय, कैंसर, लकवा एवं श्वांस बीमारी की जाँच कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में 105 लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर पार्षद कुलदीप पूनिया, पूर्व जिला उपप्रमुख विद्याधर गिल, उपसरपंच बजरंग भाम्भू, रामचंद्र बुडानिया, जगमाल मीणा, मूलचंद खींचड़ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।