Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नि:शुल्क जांच परामर्श शिविर का आयोजन

झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित ढूकिया हॉस्पीटल में सुभाष ढूकिया की तृतीय पुण्यतिथि पर नि:शुल्क जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 126 लोगों ने रक्तदान किया व 253 लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ. सुभाष खोलिया सीएमएचओं ने रक्तदान करने वालों से कहा कि रक्तदान महादान है इससे जरूरत मंद की जिंदगी बचती है जिला परिषद सदस्य इंजी.प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि पुण्य तिथि पर इस तरह के कार्यक्रम ही सच्ची श्रद्धांजलि हैं। अस्पताल निदेशक विकास ढूकिया ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. अमित उदयपुरिया, डॉ. संगीता उदयपुरीया, डॉ. अमित चाहर, डॉ. नसरीन खान, डॉ. मोनिका ढूकिया ने सेवाऐं प्रदान की तथा डॉ. संदीप ढूकिया, लालचंद ढूकिया, शुभम ढूकिया, मधुर ढूकिया, जगदीश कुल्हरी, ओमनिवास आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।