Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI के पूर्व प्रशिक्षणार्थी: बगड़ के नितेश जिला ब्रांड एम्बेसडर चयनित

सीआरपीएफ में कार्यरत नितेश बने झुंझुनूं के ब्रांड एम्बेसडर

सीआरपीएफ में कार्यरत नितेश बने झुंझुनूं के ब्रांड एम्बेसडर

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) बगड़ के पूर्व प्रशिक्षणार्थी नितेश को वर्ष 2025 के लिए झुंझुनूं जिले का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है। यह चयन कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान सरकार की पहल पर किया गया है।

रोजगार-स्वरोजगार में उत्कृष्ट उपलब्धि का मिला सम्मान

संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष उन प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाता है, जिन्होंने आईटीआई से प्रशिक्षण लेकर सफलता की नई मिसाल कायम की हो।

नितेश, जिन्होंने 2018–20 सत्र में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया, वर्तमान में सीआरपीएफ (CRPF) में कार्यरत हैं और अपने संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।

गुरुओं को दिया श्रेय

नितेश ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान में मिले गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और गुरुओं के मार्गदर्शन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा:

“यदि युवा तकनीकी शिक्षा को अपनाएं, तो उन्हें न केवल बेहतर रोजगार मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम होगा।”

युवाओं के लिए प्रेरणा

नितेश की सफलता ने बगड़ और झुंझुनूं जिले के अन्य तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। SMTI संस्थान के अन्य विद्यार्थी भी अब इस उपलब्धि से प्रोत्साहित होकर सरकारी और निजी क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।