Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वाहिदपुरा स्कूल के 8 बच्चों का एनएमएमएस में चयन, हुआ सम्मान

Waheedpura school students honoured for NMMS scholarship selection

मंडावा (झुंझुनूं),राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुरा के लिए यह गौरव का क्षण रहा, जब स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय-सह-योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि पर स्कूल में उनका तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व तालियों की गूंज के बीच सम्मान किया गया।


चयनित विद्यार्थियों की सूची

  • अंशुल पुत्र बाबूलाल वर्मा
  • अनुज पुत्र नौरंग लाल
  • आशीष नेमीवाल पुत्र सुखराम सिंह
  • जोयादित्य पुत्र दिलीप कुमार
  • मोनिका पुत्री सीताराम
  • रितिका पुत्री मनोहर लाल
  • शक्ति सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह
  • शिखा पुत्री रणजीत सिंह

विद्यालय में हुआ आत्मीय स्वागत

कार्यक्रम में एनएमएमएस प्रभारी राजवीर सिंह मील सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
संस्था प्रधान मंजू बुडानिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“आप सभी की मेहनत से स्कूल का नाम रोशन हुआ है। बाकी विद्यार्थी भी इससे प्रेरणा लेकर अगली बार छात्रवृत्ति हासिल करेंगे।”


कार्यक्रम में रहे यह शिक्षक उपस्थित

दीपिका श्योराण, राजीव कालेर, सरोज, सुरेंद्र सिंह, सुनील बसेरा, नरेश भैड़ा, प्रमोद पूनिया, कमला, राजेश, राजकुमार, वर्षा, नीलम बेनीवाल, नीरज लता, नरेंद्र और इंदिरा महलावत जैसे शिक्षकगण भी इस मौके पर मौजूद रहे।