Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के आदित्य मीणा प्रदेश टॉपर, कुल 259 छात्र चयनित

Jhunjhunu students selected in NMMS exam, Aditya Meena state topper

एनएमएमएस स्कॉलरशिप में झुंझुनूं के 259 विद्यार्थी चयनित

259 विद्यार्थियों का हुआ चयन
झुंझुनूं जिले में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में इस वर्ष 259 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह जिले का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

आदित्य मीणा बने राजस्थान टॉपर
पीएमश्री राउमावि उदयपुरवाटी के आदित्य मीणा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं पीएमश्री राउमावि अलसीसर के कार्तिक ने राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया।

किन स्कूलों से सर्वाधिक चयन

  • राउमावि वाहिदपुरा से 8 विद्यार्थी
  • परसरामपुरा से 7
  • बालिका टमकोर से 7
  • बालिका हेतमसर व बुहाना से 6-6 विद्यार्थी

क्या है एनएमएमएस योजना
यह योजना राजकीय विद्यालयों के उन विद्यार्थियों के लिए है जो कक्षा 7 पास कर कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक ₹12,000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है।

प्रशिक्षण व सहयोग का असर
पूर्व एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल ने बताया कि इस सफलता के पीछे बीते वर्ष चलाया गया विशेष प्रोत्साहन मिशन है। इसमें अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई ने आर्थिक सहयोग दिया और मात्र 25% मूल्य पर गाइड बुक्स उपलब्ध करवाई गईं।

साथ ही अध्यापकों को मानदेय और चयनित विद्यार्थियों पर ₹1500 बोनस देने की योजना लागू की गई।

रामावतार बधाला का योगदान
सीकर के वरिष्ठ अध्यापक रामावतार बधाला का इस मिशन में विशेष योगदान रहा।

अब प्रतापगढ़ में भी शुरू होगा मिशन
तेतरवाल ने बताया कि अब यह योजना प्रतापगढ़ जिले में भी शुरू की जा रही है।

अधिकारियों की शुभकामनाएं
सीडीईओ जयदीप झाझड़िया, डीईओ राजेश मील, संतोष सोहु ने दोनों टॉपर्स सहित सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।